पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई : मनरेगा में लाखों की राशि गबन मामले के नामजद आरोपी जेई रवि कुमार अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
police ne ki badi karrawai police ne ki badi karrawai

पाकुड़: खबर हैपाकुड़ की जहां लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तत्कालीन कनीय अभियंता रवि कुमार को हिरणपुर पुलिस ने सोमवार को पाकुड़ राज प्लस टू हाई स्कूल के सामने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.जेई पर मनरेगा योजना में लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगा है.

जानकारी के अनुसार थाना कांड संख्या 4/20 में आशीष कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर धोवाडांगा निवासी विकास कुमार साहा आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. विकास साहा ने केस में उल्लेख किया था कि विभिन्न योजनाओं को लेकर मेरे द्वारा 10.3.2019 से 29.6.2019 तक कुल 59,58,906 रुपये की निर्माण सामग्रियों की आपूर्ति की गई. इसको लेकर उक्त योजनाओं में किये गए निर्माण सामग्रियों के आपूर्ति के विरुद्ध वाउचर सम्बन्धित आइटीडीए कार्यालय पाकुड़ में जमा किया गया था. निर्माण कार्य में किये गए सामग्रियों के बावत राशि की भुगतान न मिलने को लेकर मैंने अधिवक्ता लिपिक के माध्यम से सूचना अधिकार के तहत आइटीडीए कार्यालय से जानकारी मांगी. जिसमें मुझे जानकारी मिली कि सम्बन्धित योजनाओं के कनीय अभियंता सह विभागीय अभिकर्ता रवि कुमार के द्वारा मेरे द्वारा जमा किये गए बिल वाउचर का जालसाजी कर डुप्लीकेट प्रति बनाकर राशि का भुगतान विभाग से प्राप्त कर लिया.


Copy