पुलिस ने कहा- बिहार में आपका स्वागत है ! : नशे में धुत्त शिक्षक समेत 27 को उत्पाद विभाग ने दबोचा, झारखण्ड से आए थे सभी
नवादा : बिहार के नए DGP आरएस भट्टी पदभार ग्रहण करते ही पूरे एक्शन मोड में नजर आने लगे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने राज्य के सभी IG और DIG के साथ राज्य भर के एसपी, एसएसपी के साथ थानेदार और ओपी प्रभारी बैठक की जिसमे जिले के बाहर के सभी अधिकारी वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से मीटिंग में जुटे। इस बैठक में उन्होंने छपरा जहरीली शराब से हुई मौत को देखते हुए राज्य में शराबबंदी के कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर काफी सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने शराब माफियाओं और शराबियों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। ताजा मामला सामने आया है नवादा से जहां नशे में धुत्त शिक्षक समेत 27 को उत्पाद विभाग ने धर दबोचा है।
मामला नवादा के रजौली इलाके का बताया जा रहा है जहां समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 लोग शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए लोगों में कई शिक्षक भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी झारखण्ड से शराब पीकर बिहार में कर रहे थे तभी उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गए।
सन्नी भगत की रिपोर्ट