पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मामला : चतरा में नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकला, जंगल से हथियार और गोली बरामद

Edited By:  |
Reported By:
police-naxali muthbere mamla police-naxali muthbere mamla

चतरा : बड़ी खबर चतरा से जहां नक्सली संगठन टीपीसी के खिलाफ चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुन्दा थाना क्षेत्र के चतरा-पलामू बॉर्डर पर अनगड़ा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. इस बीच खुद पर सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख मौके से सभी नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकला. जंगल से एक विदेशी पिस्टल, 25 जिंदा गोली, नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दैनिक उपयोग की वस्तुएं और कई सामान मिला है.



बता दें कि जिले के पुलिस कप्तान को सूचना मिली थी टीपीसी का रीजनल कमांडर आक्रमण गंजू कुंडा थाना क्षेत्र के नगला जंगल में है. सूचना मिलते ही एसपी ने झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाकर सर्च ऑपरेशन के लिए टीम भेजी. जब मौके पर पहुंची तो नक्सलियों के तरफ से पुलिस पर गोलियां चलाई जाने लगी. सुरक्षाबलों के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई तो नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. लेकिन पुलिस को सर्च अभियान के दौरान एक विदेशी पिस्टल, 25 जिंदा गोली, नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दैनिक उपयोग की वस्तुएं और कई सामान बरामद हुए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.