पुलिस को मिली बड़ी सफलता : TSPC उग्रवादी संगठन के 5 नक्सली हथियार के साथ अरेस्ट
Edited By:
|
Updated :23 Jul, 2022, 12:32 PM(IST)
Reported By:
लातेहार:इस वक्त की बड़ी खबर लातेहार से जहां बालूमाथ थानाक्षेत्र के सीरम जंगलमेंTSPCनक्सली संगठन के विरुद्ध लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस नेTSPCउग्रवादी संगठन के5 नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से 6 हजार जिन्दा कारतूस,30 हैण्ड ग्रेनेड,8 वाकी टॉकी व कई हथियार बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने बालूमाथ थानाक्षेत्र के सीरम जंगल में TSPC नक्सली संगठन 5 नक्सलियों को दबोच लिया है. गिरफ्तार नक्सली के पास से 6 हजार जिन्दा कारतूस, 30 हैण्ड ग्रेनेड, 8 वाकी टॉकी व कई हथियार मिला है. ... SDPO अजीत कुमार के नेतृत्व में गठित SIT टीम को मिली कामयाबी...





