पुलिस को मिली बड़ी सफलता : जमशेदपुर में दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट और फायरिंग मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार

Edited By:  |
police ko mili badi safalta police ko mili badi safalta

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 4 सितंबर 2025 को गुरुद्वारा रोड के पास दिनदहाड़े 30 लाख रुपये की लूट और फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस कांड में शामिल 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 10 लाख 69 हजार 700 रुपये नकद,कांड में प्रयुक्त इनोवा कार,देसी पिस्टल और 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पीयूष पांडे ने बताया कि वादी साकेत कुमार अग्रवाल की शिकायत के आधार पर बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज हुआ था. घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी के मार्गदर्शन में सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम (SIT)का गठन किया गया. टीम ने पेशेवर ढंग से जांच करते हुए 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और घटना में प्रयुक्त इनोवा कार सहित अपराधियों की पहचान कर ली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमृतसर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान राकेश कुमार मंडल उर्फ पकोड़ी को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया. इसके बाद कमलेश नारायण दुबे उर्फ शंकर,सुधीर नारायण बेहरा और गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार कमलेश दुबे इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता है जबकि अन्य तीन आरोपी उसके सहयोगी है. राजेश उर्फ पकोड़ी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. लूट की राशि में से अब तक 10 लाख 69 हजार 700 रुपये बरामद किए जा चुके हैं जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और शेष रकम की बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--