पुलिस को मिली बड़ी सफलता : PLFI के एरिया कमांडर श्रवण दास के 2 हार्डकोर नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार
खूंटी : बड़ी खबर खूंटी से जहां पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र के कटमकुटू जंगल से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर श्रवण दास के दो हार्डकोर सहयोगियों को अरेस्ट कर लिया है. पकड़े गये नक्सलियों के पास से 2 देसी कट्टा, 3 कारतूस, मोटरसाइकिल, पीएलएफआई पर्चा एवं अन्य सामान जब्त किया गया है.
बताया जा रहा है कि खूंटी एसपी अमन कुमार को कर्रा थाना क्षेत्र के कटमकुटू जंगल में नक्सलियों के भ्रमणशील होने की गुप्त सूचना मिली थी और उस जंगल में नक्सलियों के बैठक होने की भी पूर्व सूचना थी. इसी सूचना पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ओपी तिवारी की अगुवाई में कर्रा थाना की छापेमारी टीम का गठन किया गया.
छापेमारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कटमकुटू जंगल से पीएलएफआई के एरिया कमांडर श्रवण दास के 2 हार्डकोर सक्रिय सहयोगियों को2देसी कट्टा, 3गोली,एक मोटरसाइकिल,पीएलएफआई पर्चा एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है.