पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : पाकुड़ में जलापूर्ति योजना की पाइप चोरी कर भाग रहे 6 धराया

Edited By:  |
Reported By:
police ko mili badi kamyabi police ko mili badi kamyabi

पाकुड़ : बड़ी खबर पाकुड़ से जहां महेशपुर पुलिस ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना प्लांट का सप्लाई के लिए सड़क किनारे रखे डीई पाइप चोरी कर भाग रहे 6 चोर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो चोर मौके से चकमा देकर फरार हो गया.


चोरी की घटना को लेकर एसडीपीओ नवनीत अंथोनी हेम्ब्रम ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकुड़िया थाना क्षेत्र के सलगापाड़ा गांव स्थित सड़क किनारे रखे ग्रामीण जलालपूर्ति योजना प्लांट से पानी सप्लाई के डीई पाइप को अज्ञात चोरों के द्वारा गाड़ी में लोड करके महेशपुर की ओर ले जाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान छह चक्का एलपी ट्रक को जब जांच के दौरान रोका तो करीब 30 पीस डीई पाइप लदा हुआ पाया गया. पुलिस ने मौके पर ही ट्रक मालिक सह चालक पश्चिम बंगाल के भवानीपुर कोलकाता निवासी लाल बिहारी यादव समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है....सभी पश्चिम बंगाल के चरबाबू गांव,जिला मुर्शिदाबाद का रहने वाला हैं.

जानकारी के मुताबिक एक पाइप की कीमत लगभग पांच से छह हजार रुपये है. इधर पुलिस को चकमा देकर फरार हुए दो व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.


Copy