पुलिस के SEARCH OPERATION में सफलता : लातेहार में TPC नक्सली संगठन और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सली ढ़ेर
Edited By:
|
Updated :26 Mar, 2022, 05:36 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से जिले के सदर थानाक्षेत्र के हेसाबार जंगल में टीपीएससी नक्सली संगठन और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गये हैं. जबकि कई नक्सलियों को गोली लगने से घायल होने की सूचना है.
जानकारी के अनुसार जंगल में नक्सलियों के जमावड़ा होने की सूचना पर सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन में जुटे गये थे. इसी दौरान घात लगाये नक्सलियों ने अंधाधुंध फाइरिंग शुरु कर दिया. इधर मौके पर तैनात जवानों ने जवाबी कार्रवाई करना आरंभ किया जिसमें 3 नक्सलियों को मार गिराया है.
वहीं कई नक्सलियों को गोली लगने से घायल होने की बात सामने आ रही है. इधर पुलिस जवानों द्वारा इलाके को घेराबंदी कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.