भोजपुर में अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ : घेराबंदी करने गई पुलिस पर फायरिंग, दोनों ओर से चली 18 चक्र गोलियां


भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह टोला के समीप पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने पीछा कर रही पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. अपराधियों ने 10 राउंड गोलियां बरसाई. जवाबी हमले में पुलिस की ओर से भी 8 राउंड फायरिंग की गई. इस हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी है. बताया जा रहा है कि ईंट-पत्थर लगने से एक अपराधी भी जख्मी हो गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा. जख्मी अपराधी की पहचान सहार थाना क्षेत्र के ननउर गांव के अनिल कुमार के रूप में की गई.
दरअसल जगदीशपुर थाना इलाके में तेंदूनी मोड़ के समीप फाइनेंस कंपनी के र्मी से लूट हुई थी. अपराधियों ने एक लाख 84 हजार रुपये और एक मोबाइल लूट लिया. इसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना में आवदेन देकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस को जानकारी मिली की हथियारबंद लुटेरे चरपोखरी के सियाडीह गांव के समीप दिखे हैं. इसके बाद भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सियाडीह गांव पहुंच गई. वहां घेराबंदी की. जिसके बाद अपराधी वहां से भाग निकले. हालांकि पुलिस पीछा करती रही. इस दौरान सियाडीह टोला के पोखरा के समीप अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसपर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट