POLICE पर उठे सवाल : SAMASTIPUR में पुलिस हिरासत में युवति की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
POLICE CUSTODY ME YOVTI KI MAUT SE MACHA HARKAMP POLICE CUSTODY ME YOVTI KI MAUT SE MACHA HARKAMP

Samastipur:- पुलिस अभिरक्षा में एक युवति की संदिग्ध मौत के बाद समस्तीपुर में हड़कंप मच गया ..इस मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहें हैं.

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के उजियारपुर थाने में पुलिस अभिरक्षा में एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवती असम की रहने वाली थी। उजियारपुर स्टेशन पर ट्रेन से कूदने के बाद ग्रामीणों ने युवक और युवति को थाने लाए थे। थानेदार दोनों का इलाज कराने के बाद दोनों के परिजन सौंपने के लिए कॉल पर बुलाया था। इसी बीच युवती की मौत हो गई है,जिसके बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगो ने पुलिस पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया है.

इस मामले में पुलिस सूत्रों के अऩुसार कि युवती ने थाने के एक कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगाई है।वहीं मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है .