पुलिस चला रही 'ऑपरेशन मजनूं' : स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के पास चला मुहिम, 3 धराये
शेखपुरा : खबर है बिहार के शेखपुरा जिले से जहां कोचिंग संस्थानों और स्कूलों के पास जमा रहने वाले मनचलों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक बार फिर से 'ऑपरेशन मजनूं' की शुरुआत कर दी है। पहले ही दिन इस टीम के द्वारा 3 मनचलों को पकड़ा गया है।
ऑपरेशन मजनूं की टीम में 2 महिला एसआई और 8 महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है। ये सिविल ड्रेस में कोचिंग एवं स्कूलों के पास मनचलों पर नजर रखेंगी। आपको बता दें कि ऑपरेशन के पहले ही दिन इनके द्वारा 3 मनचलों को पकड़ा गया है।
वहीँ शेखपुरा थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया है कि आए दिन कोचिंग और स्कूल जाने और आने के समय वहां से निकलने के दौरान छात्राओं पर कुछ मनचलों के द्वारा फब्तियां कसने को लेकर अक्सर शिकायतें मिल रहीं थी। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के.शर्मा के निर्देश पर एक बार फिर से जिले में 'ऑपरेशन मजनूं' की शुरुआत की गई है। इस तरह के अभियान चलाने से छात्राओं को छेड़खानी का शिकार नहीं होना पड़ेगा।