पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ : सर्च अभियान में बंदूक समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

Edited By:  |
Reported By:
police aur naxaliyon ke beech muthbher police aur naxaliyon ke beech muthbher

पलामू : बड़ी खबर पलामू से जहां मनातू थाना क्षेत्र के मिटार और बिसरांव जंगल में TSPC उग्रवादी संगठन और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान कई राउंड फायरिंग हुई है. अपने को कमजोर होता देख अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली मौके से फरार हो गया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. मौके से पुलिस ने बंदूक समेत कई सामान बरामद किये हैं.

बताया जा रहा है कि एसपी चंदन सिन्हा के खुफिया इनपुट परCRPFके डिप्टी कमांडेंट अंशु माली और मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में सुबह करीब6बजे मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें नक्सलियों और सुरक्षा कर्मियों की ओर से लगभग70-70राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग के बीच में ही खुद को कमजोर पाता देख नक्सली अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग गया.

घटना के बाद मौके पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियानमें पुलिस ने एक गन,पिठ्ठू,नक्सली साहित्य,खाने-पीने के बर्तन,कंबल,जूता,दरी के अलावा अन्य सामान बरामद किया है. बरामद सामान को देखकर ऐसा लगता है कि नक्सलियों की संख्या लगभग10से15थीजिसमें बच्चे भी शामिल थे.


Copy