विशेष एहतियात : विश्व आदिवासी दिवस व मुहर्रम को लेकर सतर्क...400 CCTV से निगरानी
रांची- 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस व मुहर्रम को लेकर यातायात व्यवस्था में मामूली बदलाव किये गये हैं। नौ अगस्त की सुबह 6.00 बजे से रात 12.00 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो-इंट्री रहेगी। विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छूट रहेगी. वहीं, जरूरत के अनुसार राजधानी में छोटे वाहनों का रूट डायवर्ट किया जायेगा।
इसके अलावा सभी रूट से आने वाले वाहनों का स्थान तय कर दिया गया है। मेन रोड में मुहर्रम का जुलूस नहीं निकलेगा। लेकिन, कांटाटोली की मौलाना आजाद कॉलोनी से जुलूस कर्बला व गुदड़ी चौक तक आयेगा। इस दौरान कुछ देर के लिए कर्बला चौक से मिशन चौक तक छोटे वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी जा सकती है।
▪️छह ड्रोन कैमरों के अलावा 400 सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
▪️अतिसंवेदनशील और संवेदनशील इलाके में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
▪️आइआरबी, सीआरपीएफ, रैपिड एक्शन पुलिस व जैप की तैनाती