मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा : PMCH बन रहा है दुनियां का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल,CM नीतीश देने वालें हैं सौगात..

Edited By:  |
PMCH is being built as the second largest hospital in the world, CM Nitish is going to give the gift PMCH is being built as the second largest hospital in the world, CM Nitish is going to give the gift

Patna:-पटना का पीएमसीएच विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है.इसके लिए अस्पताल का पुनर्विकास किया जा रहा है.इस पुनर्विकास योजना के तहत 903.50 करोड़ की लागत से विभिन्न भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है.इसके लिए आज पीएमसीएच परिसर में समारोह का आयोजन किया गया है.

इस समारोह में शामिल होकर खुद सीएम नीतीश कुमार इन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ ही ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव,सांसद रविशंकर प्रसाद,विधायक अरूण कुमार सिन्हा और नितिन नवीन भी मौजूद रहे.इस अवसर राज्य के 214 परियोजनाओं का लोकार्पण और 17 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा.

बताते चलें कि इस परियोजना के उद्घाटन के साथ ही पटना का पीएमसीएच दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन जायेगा.कई सुविधायें बढ़ जायेगी.इसमें 250 करोड़ रूपये ग्रीन ग्रिड पर खर्च हो रहा है.इसके साथ ही नये आधुनिक भवन में ब्लड बैंक की सुविधा शुरू हो रही है.एक ही छत के नीचे थैलेसीमिया,हेमोफीलिया और एचआईवी संक्रमितों को पूरी तरह से नि:शुल्क ब्लड दिया जायेगा.वहीं गायनी,कैंसर,इएनटी को छोड़कर 20 विभाग की नये बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है.छात्राओं के लिए नये छात्रावास का भी उद्घाटन किया जा रहा है.इसके साथ ही 750 वाहनों के पार्किंग की सुविधा का इंतजाम यहां किया जा रहा है.


Copy