PM विश्वकर्मा योजना : जिला स्तरीय कार्यशाला में 5520 लाभुकों को दी गई नि:शुल्क पंजीयन का लाभ
पलामू : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एक होटल में हुई. पलामू उपायुक्त शशिरंजन ने कार्यक्रम की शुरूआत की. पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 ट्रेड के कारिगरों /शिल्पकारों,लघु उद्यमी को रजिस्ट्रेशन करने वाले लाभुकों का आवेदन या दस्तावेज का सत्यापन तीन स्तरों पर किया जायेगा.
प्रथम चरण :- पंचायत क्षेत्र मे ग्राम प्रधान (मुखिया)
निकाय क्षेत्र में वार्ड सदस्य
द्वितीय चरण:- जिला स्तरीय कमिटी
तृतीय चरण:- राज्य स्तरीय कमिटी
तीनो स्तरों पर सत्यापित आवेदकों का बैच बनाकर संबधित पेशा /व्यवसाय के लाभुकों का स्कील डेवलपमेंट का 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान लाभुकों को 500 रू की दर से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा. पारम्परिक व्यवसाय के औजार को बदलने के लिए नये टूल कीट हेतु 15000 रू प्रदान किया जायेगा.
इसके अतिरिक्त प्रशिक्षित लाभुकों को व्यवसाय वृद्धि हेतु सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के दिशा निर्देशों के आलोक में दो चरणों में ऋण प्रदान किया जायेगा.
प्रथम चरण में 1 लाख रू लोन 18 महीनों के लिए 5%ब्याज दर पर प्रदान किया जायेगा. त्रृण अदायगी के पश्चात द्वितीय चरण में 10 दिनों का अतिरिक्त स्किल्स डेवलपमेंट ट्रेनिंग एवं उद्योग विस्तार हेतु 2 लाख तक का लोन 30 महीनों के लिए 5%* ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जायेगा.
इस योजना में लाभुकों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नांकित डाक्यूमेंट की आवश्यकता है.
1. आधार कार्ड
2. मोबाइल नम्बर
3. राशनकार्ड
4. बैंक खाता
एक परिवार (राशनकार्ड) में एक व्यक्ति का निबंधन किया जा सकता है.
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
के अन्तर्गत 18 पारम्परिक व्यवसाय---
1. कारपेंटर,
2. नाव बनानेवाले,
3. अस्त्र बनानेवाले,
4. लोहार,
5. ताला बनानेवाले,
6. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता,
7.सुनार,
8. कुम्हार,
9. मूर्तिकार,
10. मोची,
11. राज मिस्त्री,
12. डालिया,चटाई,झाड़ू बनाने,
13. पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले,
14. नाई,
15. मालाकार,
16. धोबी,
17.दर्जी,
18. मछली का जाल बनाने वाले लोग शामिल है.
पीएम विश्वकर्मा योजना में जिले के 5520 पारम्परिक व्यवसाय से जुड़े लाभुकों का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से किया गया.
प्रथम चरण में 1134 लाभुकों का मुखिया जी के स्तर पर सत्यापन भी कर दिया गया है.
जिला स्तरीय कार्यशाला में राज्य से संदीप सिंह,सहायक निदेशकMSMEएवं सत्येंद्र सिंह सीएससी रांची तथा पलामू जिला से जिला प्रबंधक सीएससी नागेंद्र कुमार,अरविंद कुमार तथा बीरेन्द्र कुमार सिंह,प्रखंड सीएससी इंचार्ज प्रेम कुमार सिंह,इरफान अंसारी विभिन्न प्रखंडों से चयनित लाभुक एवं प्रज्ञा केंद्र संचालक शामिल हुए.