JHARKHAND NEWS : धागे से बना दी पीएम मोदी की तस्वीर

Edited By:  |
 PM Modi's picture made with thread  PM Modi's picture made with thread

झरिया की सानिया की हो रही सरहाना

धनबाद/झरिया: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज बच्चों में कितना है ये सभी जानते हैं. धनबाद के झरिया की रहनेवाली एक ऐसी ही बच्ची सानिया कलीम है, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चित्र उकेरी है जो अपने आप में अद्भुत है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसे बनाने में किसी रंग का नहीं बल्कि धागे का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें सफ़ेद और काला दो तरह के धागों का इस्तेमाल हुआ है.

धागे से बना दी देश के पीएम की तस्वीर

सानिया ने बताया कि पीएम की इस तस्वीर को तैयार करने में तकरीबन 3 महीने लग गए. तीन महीने की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि सानिया ने पीएम की हू-ब-हू तस्वीर उतार दी है वो भी सिर्फ धागों से. पड़ोस के लोग सानिया के इस हुनर की तारीफ करते नहीं थकते.

स्नातक की छात्रा हैं सानिया

बीबीएम कॉलेज बलियापुर से स्नातक कर रही सानिया ने बताया कि उसने दसवीं की पढ़ाई आईएसएल झरिया से की है और जब वो दसवीं कक्षा में थी तभी से तस्वीरें बनानी शुरू की.इस क्षेत्र में कुछ नया करने की हमेशा से ही चाह रही. पेन्सिल स्केच,कलर पेंटिंग तो हर कोई करता है पर कुछ अलग करने की इसी चाह की वजह से उसने ये चित्र धागों से उकेरी और उसे खूब वाहवाही भी मिल रही है.