ELECTION 2024 की जंग : चुनावी घोषणा से पहले PM मोदी का बिहार दौरा,2 मार्च को औरंगाबाद से कई योजनाओं की देगें सौगात

Edited By:  |
PM Modi's first visit to Bihar, will present many schemes from Aurangabad on March 2 PM Modi's first visit to Bihar, will present many schemes from Aurangabad on March 2

PATNA:-लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने ही वाली है.इसकी तैयारी को लेकर चुनाव आयोग अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहा है.इस चुनावी घोषणा से पहले पीएम मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं.2 मार्च को बिहार के औरंगाबाद में पीेम मोदी की सबा होगी जिसमें वे कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.पीएम के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे.



पीएम के दौरे की जानकारी देते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि औरंगाबाद में पीएम मोदी की सभा 2 मार्च को होगी.इसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ ही बीजेपी के कई मंत्री और पार्टी नेता शामिल होंगे.इस मंच से पीएम मोदी की योजनाओं की शुरूआत करेंगे.पीएम मोदी उसी दिन 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की योजना की शुरूआत करेंगे.इसके साथ ही बिहार के दरभंगा में बनने वाली एम्स,आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे पटना में महात्मा गांधी के समानांतर ने पुल का शिलान्यास करेंगे.वहीं महागठबंधन को छोड़कर एनडीए के साथ सरकार बनाने वाले सीएम नीतीश पहली बार पीएम के साथ मंच साझा करेंगे.



Copy