'पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचें सांसद' : PM मोदी ने NDA सांसदों की लगायी क्लास, पहली बार चुनकर आए सांसदों को दिया ये गुरुमंत्र
NDA Meeting :देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को NDA संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई। इस मीटिंग में पीएम मोदी ने NDA के सांसदों को कई गुरुमंत्र भी दिए और कहा कि वे जब भी सदन में आएं तो पूरी तैयारी के साथ आएं।
'पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचें सांसद'
इसके साथ ही पीएम मोदी ने NDA सांसदों को ग्राउंड पर भी काम करने पर जोर दिया। NDA संसदीय दल की मीटिंग में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए को आगे ले जाने का लक्ष्य रखा गया। प्रधानमंत्री ने पहली बार चुनकर आए सांसदों से कहा गया कि वे नियम के अनुसार ही पेश आएं।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने नये सांसदों को हिदायत दी कि उनसे कई लोग चिपकने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे लोगों को जांच-पड़ताल के बाद ही अपने साथ लाएं या संपर्क रखें। साथ ही में मीडिया में अनावश्यक बयानबाजी से बचें। उन्होंने सांसदों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों को पूरा समय दें और तैयारी के साथ ही संसद में आएं।
गांधी परिवार पर किया प्रहार
प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि गांधी परिवार ये सहन नहीं कर पा रहा है कि उनके परिवार के बाहर का कोई प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है इसलिए अब उनके व्यवहार में गुस्सा और झुंझलाहट दिखाई दे रही है। एक चाय वाला तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गया, ये वो पचा नहीं पा रहे हैं। गांधी परिवार ने सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाया। हमने देश के सभी पीएम को सम्मान दिया इसलिए पीएम म्यूजियम जाएं और देखें.
उन्होंने नये सांसदों को गुरुमंत्र देते हुए कहा कि प्रत्येक सांसद देश की सेवा के लिए सदन में चुना गया है। चाहे वो किसी भी पार्टी से हों, देश की सेवा हमारी पहली जिम्मेदारी है। एनडीए के हर सांसद को देश को प्राथमिकता देकर काम करना है। पीएम ने सांसदों के आचरण को लेकर हमारा अच्छा मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सांसद को अपने क्षेत्र के मामलों को नियमानुसार सदन में अच्छी तरह से रखना चाहिए।"
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अन्य प्रमुख मुद्दों में विशेषज्ञता विकसित करने को भी कहा, फिर वो चाहे जल, पर्यावरण या सामाजिक क्षेत्र ही क्यों न हो। पीएम ने एनडीए सांसदों से संसद के नियमों, संसदीय लोकतंत्र प्रणाली और आचरण का पालन करने का आग्रह किया, जो एक अच्छा सांसद बनने के लिए आवश्यक है।