PM मोदी ने 13000 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात : अमृत भारत व वैशाली-कोडरमा बुद्ध सर्किट ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, RJD-कांग्रेस पर कसा तंज

Edited By:  |
pm modi ne13000 karor ki yojnaon ki di saugaat pm modi ne13000 karor ki yojnaon ki di saugaat

गया जी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बोधगया के मगध विश्वविद्यालय पहुंचे. मगध विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित किया. इस दौरान मंच पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, सतीश चंद्र दुबे, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मंत्री जीवेश मिश्रा, लोक मोर्चा के संयोजक उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री संतोष कुमार सुमन, विधायक वीरेंद्र सिंह, मनोरमा देवी, दीपा मांझी, ज्योति मांझी, अनिल कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 13 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने मंच से ही गया से दिल्ली तक जाने वाली अमृत भारत ट्रेन व वैशाली से कोडरमा के लिए चलने वाली मेमू ट्रेन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने आवास योजना के तहत कई लाभार्थियों को उनके मकान की चाभी को भी सौपा.

इस मौके पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गया जी भगवान बुद्ध की ज्ञान और शांति की भूमि है. ऐसे में आज यहां लगभग 13000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है, जो निश्चित रूप से अपने आप में बड़ी बात है. इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि कई बार लोगों ने हमसे कहा था कि गया का नाम गयाजी होना चाहिए और अब लोग गया को गयाजी के ही नाम से जानने लगे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा भी बिहार में व्यापक कार्य किया जा रहा है और केंद्र की सरकार उनकी हरसंभव मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि 13000 करोड़ की योजनाओं में आवास, जलापूर्ति, सड़क, स्वास्थ्य सहित अन्य कई चीजें शामिल है.

वहीं उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ये पार्टियां जनता को दिग्भ्रमित करने का कार्य करती है. जब इन लोगों को कार्य करने का मौका मिला, तो इन लोगों के समय में नरसंहार और लूट की घटनाएं होती थी. माओवादियों का राज होता था, लेकिन हमारे शासनकाल में विकास का कार्य हुआ है. बिहार को केंद्र के द्वारा करोड़ों की योजनाएं दी गई है. जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं दी गई है. आने वाले समय में भी केंद्र सरकार द्वारा अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. बिहार में डबल इंजन की सरकार है. आने वाले समय में बिहार का विकास और ज्यादा होगा.

गयाजी से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट--