10 साल में बड़ा बदलाव : PM मोदी ने रेलवे की कई योजनाओं की दी सौगात,CM नीतीश ने जताया आभार

Edited By:  |
PM Modi gifted many railway schemes, CM Nitish expressed gratitude PM Modi gifted many railway schemes, CM Nitish expressed gratitude

patna:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से41 हजार करोड़ की लागत से बिहार झारखंड समेत देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों का तथा 1500 रोड ओवर ब्रिज / अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.रेलवे से संबंधित योजनाओं के शिलान्यास / उद्घाटन कार्यक्रम में 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए।

इस योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्य की शुरुआत होने से पहले दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डी०आर०एम०) जयंत कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान रेलवे की परियोजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म की प्रस्तुति दी.इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह एवं दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डी०आर०एम०) जयंत कुमार चौधरी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रिमोट के माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों का तथा 1500 रोड ओवर ब्रिज / अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के पश्चात् प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से जुड़े लोगों को संबोधित किया,जिसमें उन्होंने पिछले 10 साल में देशभर में रेलवे में किए गये कार्य और आगे की योजनाओं की चर्चा की.

आज के इस कार्यक्रम में बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों- बरौनी, सीवान, मुंगेर, थावे, सबौर, अररिया कोर्ट, शिवनारायणपुर, दौरम मधेपुरा, डेहरी ऑन सोन, गुरारू, काढ़ागोला रोड, चौसा, लहेरियासराय, बांका, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, नवादा, रक्सौल, मोतीपुर, लखीसराय, मशरख, रफीगंज, मैरवा, पीरो, बिक्रमगंज, लाभा, जनकपुर रोड, चकिया, नबी नगर रोड, घोड़ासहन, सालमारी, एकमा एवं शाहपुर पटोरी का पुनर्विकास कार्य एवं 68 रोड ओवरब्रिज / अंडरपास का निर्माण कार्य की शुरुआत की गई।


Copy