पीएम मोदी ने किया वाणिज्य भवन का उद्धाटन : वैश्विक व्यवधान के बाद भी पिछले वर्ष भारत ने करीब 50 लाख करोड़ रुपए का निर्यात किया- पीएम

Edited By:  |
Reported By:
PM MODI PM MODI

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर 'वाणिज्य भवन' और NIRYAT पोर्टल का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर नये वाणिज्य भवन का निरीक्षण भी किया और वहां पौधा भी लगाया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दोनों व्यापार एवं वाणिज्य से जुड़ी हमारी शासन-विधि में साकारत्मक बदलाव और आत्म निर्भर भारत की हमारी आकांक्षा को बतलाती है। सरकार के प्रोजेक्ट्स बरसों तक लटके नहीं बल्कि समय पर पूरे हों, सरकार की योजनाएं अपने लक्ष्यों तक पहुंचे, तभी देश के करदाताओं का सम्मान है। अब तो प्रधानमंत्री गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के रूप में हमारे पास एक आधुनिक प्लेटफॉर्म भी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल देश ने तय किया था कि हर चुनौती के बावजूद 400 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपए के मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट का पड़ाव पार करना है। हमने इसको भी पार करते हुए 418 बिलियन डॉलर यानि 31 लाख करोड़ रुपए के एक्सपोर्ट का नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले साल ऐतिहासिक वैश्विक व्यवधान के बावजूद भारत ने 670 बिलियन डॉलर यानि करीब 50 लाख करोड़ रुपए का कुल निर्यात किया था।


Copy