BIG NEWS : बिहार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा एक और पुल, धंसा पिलर, आवागमन बाधित, हजारों की आबादी भी प्रभावित

Edited By:  |
Reported By:
 Pillar of bridge sunk in Kishanganj  Pillar of bridge sunk in Kishanganj

KISHANGANJ :बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला किशनगंज जिले का हैं, जहा कनकई नदी पर बना पुल पानी का दबाव नहीं झेल पाया और पुल का पिलर नदी के तेज बहाव के कारण लगभग डेढ़ फीट धंस गया।

हजारों की आबादी प्रभावित

गौरतलब है कि किशनगंज के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के डूबाडांगी गांव के पास से होकर बहने वाली कनकई नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नदी में बने पुल का पिलर धंस गया है। पुल बहादुरगंज और दिघलबैंक प्रखंड को जोड़ता है और पुल का पिलर धंसने से हजारों की आबादी प्रभावित हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिनव परासर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बैरिकेडिंग की व्यवस्था करवाकर वाहनों की आवाजाही को तत्काल बंद करवाया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल का निर्माण करीब 6 वर्ष पूर्व किया गया था. जहां कनकई नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पुल का पाया धंस गया। वहीं, मौके पर पथ निर्माण विभाग की टीम ने भी पहुंच कर जांच किया है ।