JHARKHAND NEWS : मवेशी से लदा पिकअप वैन पलटी, दो भैंस गंभीर रूप से घायल

Edited By:  |
Reported By:
Pickup van loaded with cattle overturns, two buffaloes seriously injured Pickup van loaded with cattle overturns, two buffaloes seriously injured

देवघर:- सारठ चितरा मुख्य सड़क पर मंझलीमेटरिया गांव के समीप मवेशी से लदे हुए एक पिकअप वैन पलटी हो गया ।बताया जा रहा है कि कुहासे के कारण पिकअप वैन पलटी हो गया। बता दें कि पिकअप वैन में पांच मवेशी लदा हुआ था। जिसमें दो भैंस गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।



जानकारी के अनुसार गत दिन बिहार आरा से पांच भैंस एवं एक भैंस का बच्चा को लेकर पश्चिम बंगाल कलकत्ता के टीटागढ़ खटाल की और ले जा रहा था। इसी बीच मंझलीमेटरिया गांव के समीप कुहासे के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने से गाड़ी पलटी हो गई।