पेड़ से लटका मिला युवक का शव : आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरा-प्रतापपुर मार्ग किया जाम, पुलिस से हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                        
                                                    
                                                Updated :28 Sep, 2024, 01:31 PM(IST)
                                                        चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां प्रतापपुर थाना क्षेत्र में महुआ पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतरवाया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.
बताया जा रहा है प्रतापपुर थाना क्षेत्र में महुआ पेड़ से लटकता एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान यादव महासभा के उपाध्यक्ष रंजीत यादव के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रतापपुर पुलिस पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों के साथ परिजनों ने शव के साथ चतरा-प्रतापपुर मार्ग को जाम कर दिया है और हत्यारे की शिनाख्त करते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सड़क जाम होने से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.
                                




