खुशी में मातम : साले के फलदान समारोह से पूरे परिवार के साथ घर लौट रहे थे जज साहब..तभी हो गया बड़ा हादसा

Edited By:  |
Reported By:
Patna's judge's car met with an accident, three died Patna's judge's car met with an accident, three died

SAHARSA:- बड़ी खबर सहरसा से है जहां पटना सिविल कोर्ट के जज प्रफुल्ल कुमार सिंह अपने परिवार के साथ हादसे के शिकार हो गए हैं,इसमें जज साहब के पिता,चाचा और भाई की मौत हो गई है जबकि खुद जज के साथ ही कई अन्य जख्मी हैं,जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मिली जानकारी के अऩुसार पटना सिविल कोर्ट के जज प्रफुल्ल कुमार सिंह अपने परिवार के साथ मधेपुरा जिले के शहजादपुर स्थित अपने साले के फलदान कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी चार पहिया गाड़ी से सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव स्थित अपना घर लौट रहे थे. इसी दौरान भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के निकट जज की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमें तीन लोगो की मौत हो गई।मरने वालों में जज प्रफुल्ल के पिताजी रंजीत कुमार सिंह,चाचा वर्षीय नारत प्रसाद सिंह और चचेरा भाई सचिन कुमार सिंह हैं.हादसे में घायल जज समेत कुल चार घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.वहीं हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.वहीं हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.