पटना में बड़ा हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 लोग घायल

Edited By:  |
patna mai bada hadsa patna mai bada hadsa

पटना : बड़ी खबर बिहार के पटना से है जहां जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां में शनिवार सुबह ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर होने से 8 व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया.

हादसा उस वक्त हुआ जब हिलसा के मलामा गांव के लोग ऑटो में सवार होकर फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों को पटना रेफर किया गया है. सभी मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के रेडी मालामा के रहने वाले थे.