पटना हाईकोर्ट को मिले 2 नए जज : सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, नोटिफिकेशन जारी

Edited By:  |
Reported By:
patna highcourt ko mile 2 naye judge, 2 ka hua tabadla patna highcourt ko mile 2 naye judge, 2 ka hua tabadla

पटना : पटना हाईकोर्ट के दो जज का ट्रांसफर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर कर दिया गया है। केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद जजों के ट्रांसफर को राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने पटना के दो जस्टिस का ट्रांसफर करने के साथ ही दो नये जजों को पटना हाईकोर्ट भेज दिया है।


पटना हाईकोर्ट के जस्टिस मधुरेश प्रसाद का ट्रांसफर कोलकाता हाईकोर्ट कर दिया गया है। साथ ही जस्टिस सुधीर सिंह का ट्रांसफर पंजाब औऱ हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ कर दिया गया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट में दो नये जजों को भेजने की सिफारिश की थी, उसे भी राष्ट्रपति की मंजूरी मिली है। गुवाहाटी हाई कोर्ट की जस्टिस नानी तागिया को पटना हाईकोर्ट भेजा गया है। तेलंगाना की जस्टिस अनुपमा चक्रवर्ती को भी पटना हाईकोर्ट भेजा गया है।


Copy