फटकार का असर : पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद मोकामा टाल में मिट्टी हटाने का काम युद्धस्तर पर ..

Edited By:  |
patna highcourt ke fatkar ke baad mukama taal me kaam suru. patna highcourt ke fatkar ke baad mukama taal me kaam suru.

MOKAMA:-पटना हाईकोर्ट की फटकार का असर दिख रहा है..मोकामा टाल में बने मिट्टी के टीले की कटाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।कई जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर की मदद से मिट्टी के टीले का समतलीकरण किया जा रहा है।


आईओसीएल के बरौनी-हल्दिया तेल पाइप लाइन को लेकर टाल क्षेत्र में पिछले साल जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई थी.इसकी वजह से फसल की बोआई नहीं हो पाई थी।इस मामले को लेकर औंटा कृषि विकास समिति की लोकहित याचिका पर हाई कोर्ट ने कड़ा संज्ञान लिया और आगामी 27 जुलाई तक कार्य निष्पादित कर पटना जिला प्रशासन को रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया है।


आदेश के आलोक में एसडीओ कुंदन कुमार,आईओसीएल अधिकारी और किसानों ने निर्माण कार्य का संयुक्त निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद किसानों ने बोआई नहीं होने को लेकर उचित मुआवजा की भी मांग की है।