Bihar : BPSC 70th प्रारंभिक पुनर्परीक्षा के लिए पटना जिला प्रशासन ने कसी कमर, DM और SSP ने अधिकारियों के साथ की बड़ी मीटिंग
Edited By:
|
Updated :02 Jan, 2025, 04:53 PM(IST)
Reported By:
PATNA : पटना डीएम और SSP ने BPSC द्वारा 4 जनवरी को आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा को स्वच्छ, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केन्द्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग की।
पुनर्परीक्षा के लिए पटना जिला प्रशासन ने कसी कमर
जिला प्रशासन द्वारा 24 स्टैटिक दण्डाधिकारियों-सह-प्रेक्षकों; 22 जोनल दण्डाधिकारिेयों एवं 7 उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। पदाधिकारियों को सर्वोच्च स्तर की सतर्कता एवं सजगता रखने तथा आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
परीक्षा में किसी भी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।