BIG NEWS : बिहार के पहले 6 लेन वाले एक्सप्रेस-वे का रास्ता साफ, 26 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत, जानिए कहां से कहां तक बनेगा ये नया एक्सप्रेस-वे

Edited By:  |
Reported By:
 Path cleared for Bihar first 6 lane expressway FROM PATNA TO PURNIA  Path cleared for Bihar first 6 lane expressway FROM PATNA TO PURNIA

MADHEPURA :बिहार के पहले सिक्स लेन वाले एक्सप्रेस-वे का रास्ता साफ हो गया है। जी हां, पटना से पूर्णिया निर्माण कार्य को लेकर रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय बजट में सड़क निर्माण को लेकर 26 हजार करोड़ रुपया बिहार के लिए स्वीकृत किया गया है लिहाजा जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू होगा। इसकी जानकारी आज मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने दी।

6 लेन वाले एक्सप्रेस-वे का रास्ता साफ

उन्होंने कहा कि बिहार में सड़क निर्माण कार्य को गति मिलेन वाली है। केंद्रीय बजट में सड़क निर्माण को लेकर 26 हजार करोड़ की राशि बिहार के लिए स्वीकृत की गई है। केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद बिहार का ये पहला छह लेन वाला एक्सप्रेस-वे पटना से पूर्णिया के निर्माण कार्य को लेकर भी रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी।

26 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत

उन्होंने कहा कि NH 106 और NH 107 का निर्माण कार्य पूर्ण होने में देरी हुई है। एनएच 106 में वीरपुर से उदाकिशुनगंज तक 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष बचा हुआ कार्य वर्ष 2025 के मार्च माह तक पूरा कर लिया जाएगा। NH 107 में काम धीमी गति से चल रहा है। इसके निर्माण कार्य को तेज करने की पहल की गई है।

उन्होंने कहा कि मधेपुरा जिले में 5 आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। आरओबी का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद यातायात काफी सुगम हो जाएगा।