पशुपालकों में उदासी : गुमला में बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से 8 पशुओं की गई जान
गुमला: बड़ी खबर गुमला से जहां तेज आंधी और बारिश के बीच मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से अरमई पंचायत में6मवेशी और पुगु पंचायत में 2 मवेशी की मौत हो गई. पशुपालकों ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी गुमला को दे दी है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को अपराह्न लगभग ढाई बजे अचानक बादल गरजने के साथ बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान तेज बिजली भी पड़ने लगी. डुमरडीह के कई पशुपालक अपने पशुओं को चरने के लिए छोड़े थे. बारिश होते ही पशु डुमरडीह स्थित ओहदार बगीचे जा पहुंचे जहां अचानक वज्रपात से 6 पशुओं की मौत हो गई. वज्रपात में डुमरडीह के देवतु उरांव का एक, साधो उरांव का 4 एवं बिहारी उरांव का एक पशु की मौत हो गई.
वहीं पुगु पंचायत में भी दो पशुओं की मौत हो गई. इधर घटना की सूचना पशुपालकों ने सीओ गुमला को दी है. सूचना मिलने पर सीओ ने पशुपालकों को कहा कि पशुओं का पोस्टमार्टम के बाद ही दफन किया जाएगा. जिसके बाद मुआवजा आदि की प्रक्रिया आरंभ होगी.