सांसदों का निलंबन : लोकसभा में सांसदों का निलंबन हुआ खत्म...लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- यह आखिरी मौका

Edited By:  |
Reported By:
PARLIAMENT PARLIAMENT

पटना। लोकसभा में सांसदों यके निलंबन से पैदा हुआ गतिरोध खत्म हो गया है। सो मवार को लोकसभा में सांसदों के निलंबन को हटाने का प्रस्ताव पारित हुआ और इसके साथ ही निलंबित सांसदों का निलंबन निरस्त किया गया। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैं सदन के सभी दलों से अनुरोध करूंगा कि प्ले कार्ड सदन के अंदर न लाएं। अगर कोई भी सांसद सदन में प्ले कार्ड लेकर आते हैं तो मैं निश्चित रूप से कार्रवाई करूंगा। मैं उन्हें आखिरी मौका दे रहा हूं।

निलंबन खत्म होने के बाद कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनिकम टैगोर, राम्या हरिदास और एस जोथिमणि सदन में पहुंचे। आपको बता दें कि मानसून सत्र के शुरु होते ही कांग्रेस ने महंगाई और जीएसटी पर विरोध प्रदर्शन करना शुरु किया था। इसी विरोध के बीच कांग्रेस के चार सांसद मनिकम टैगोर , टीएन प्रतापन , जोथिमणि और राम्या हरिदास को सदन में प्ले कॉर्ड दिखाने को लेकर ओम बिरला से इन सांसदों को निलंबित कर दिया था।


Copy