परिजनों में मातम : लातेहार में संदिग्ध हालत में युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
Edited By:
|
Updated :08 Apr, 2024, 01:09 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से जहां सदर थाना क्षेत्र के डेमू गांव में एक परिवार में बेटी की विवाह की तैयारी चल रही थी. वहीं दूसरी ओर उस युवती का पेड़ से लटका शव मिला है. घटना से इलाके में सनसनी है. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में मृतका की भाई किशुन सिंह ने बताया कि इसी माह 25 अप्रैल को बारात आनी थी. इसको लेकर परिवार के लोग तैयारी में जुटा था. लेकिन अचानक गांव के बाहर पेड़ में झूलता शव पाया गया. उन्होंने बताया कि घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है. वहीं सूचना के साथ स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी है. वहीं परिजनों में काफी शोक है. फिलहाल हत्या है या आत्महत्या इस पर संशय बनी हुई है.