परिजनों में मातम : औरंगाबाद में पोखर में डूबने से 2 चचेरे भाइयों की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
parijanon mai maatam parijanon mai maatam

औरंगाबाद : बड़ी खबर औरंगाबाद से है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहुटी गांव में तालाब में डूबने से दो मासूम चचेरे भाइयों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेहुटी गांव में दो चचेरा भाई पानी टंकी स्थित पोखर के पास खेल रहे थे. इसी दौरान प्रिंस का पैर फिसल गया और वो पोखर में गिर गया. पोखर में पानी अधिक होने के कारण वह चीखने-चिल्लाने लगा. इसी दौरान प्रिंस को बचाने के लिए राजकुमार भी पोखर में छलांग लगा दिया, जहां तालाब के गहरे पानी में दोनों डूब गए, जिसके कारण दोनों की मौत हो गई. मृतकों में नेहुटी गांव निवासी प्रमोद प्रसाद गुप्ता के 7 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और दूसरा विनोद प्रसाद गुप्ता के 5 वर्षीय पुत्र राजकुमार शामिल है.

पोखर में डूबने के बाद दोनों मासूम लापता हो गए. काफी देर तक जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजन खोजबीन करने लगे. जब परिजन दोनों को खोजते-खोजते पोखर तरफ गए तो प्रिंस का शव पोखर में उपलते हुए दिखा.

इसके बाद शोरगुल मचाकर घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना मिलने के बाद बदहवास परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पोखर में प्रिंस के डूबे होने के संदेह पर ग्रामीणों ने पोखर में छलांग लगाई और राजकुमार के शव को भी खोजने लगे. कुछ देर बाद पोखर से ही राजकुमार का शव दिखा. इसके बाद दोनों शव को पोखर से बाहर निकाला गया. इसके बाद परिजन ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार करने लगे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ की. इसके बाद दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

औरंगाबाद से मन्टू कुमार की रिपोर्ट--