परिजनों में मातम : दामोदर नदी के सीतानाला में स्नान करने के दौरान डूबने से 2 युवकों की गई जान

Edited By:  |
parijano mai maatam parijano mai maatam

चंदनकियारी : बड़ी खबर बोकारो के चंदनकियारी से है जहां जिले के दामोदर नदी के बिरसा पुल के समीप सुदामडीह सीतानाला घाट में नहाने के दौरान 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी.

बताया जा रहा है कि दामोदर नदी के बिरसा पुल के पास सुदामडीह सीतानाला घाट में 2 व्यक्ति नहाने के दौरान डूब गये. नदी में काफी खोजबीन के बाद दोनों युवकों का शव मिला. बताया गया कि धनबाद जिले के झरिया के एक शव का अंतिम संस्कार के लिए धनसार थाना क्षेत्र के मयनडीह के दो युवक आए हुए थे. दोनों युवक अंतिम संस्कार के पश्चात नहाने के लिए सीतानाला घाट गये जहां डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई. दोनों शव को नदी में उठाने के पश्चात धनसार थाना ले जाया गया.घटना से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है.