परिजनों को मिला न्याय : हत्या के मामले में 6 आरोपी व्यक्तियों को आजीवन कारावास की सजा
कटिहार: बड़ी खबर कटिहार से जहां जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में अदालत ने 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनायी है. मनिहारी कांड संख्या 129/ 2016 मामले में 8 नामजद और 70 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था,इसमें एक आरोपी फरार है जबकि एक आरोपी की मौत हो चुकी है.
मामले में कटिहार जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दुबे के कोर्ट ने मनिहारी थाना कांड संख्या 129 /2016 में जमीनी विवाद में राणा सिंह की हत्या के मामले में सजा सुनायी है.पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पीपी शंभू प्रसाद ने बताया कि यह मामला मनिहारी कांड संख्या 129/ 2016 है,जिसमें आठ नामजद और 70 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था,इसमें एक आरोपी फरार है जबकि एक आरोपी की मौत हो चुकी है,इसलिए आज न्यायालय ने 6 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनायी है,आगे अज्ञात 70 लोगों पर ट्रायल जारी है.
वहीं इस फैसले के बाद परिजनों ने कहा की कानून के दरबार में इंसाफ मिला है,आगे जो लोग फरार हैं उनको भी पुलिस प्रशासन एवं न्यायालय जल्द से जल्द सजा दिलाएं.