अऩोखी शादी : जब मां-पिता ने प्रेमी-प्रेमिका की शादी कराने से किया इंकार..तो थानेदार नें धूमधाम से खुद किया कन्यादान
कैमूर-जब माता-पिता प्रेमी-प्रेमिका को शादी कराने के लिए तैयार नहीं हुए थे थानेदार ने पगड़ी पहनकर प्रेमिका का कन्यादान कर दिया.शादी का भव्य आयोजन थाना परिसर में किया गया और स्थानीय सैकड़ों लोग बाराती बन जमकर ठुमके लगाए..वहीं थाना में मौजूद महिला सिपाही नें जयमाला की विधि को संपन्न कराया.
धूमधाम से हुई शादी का खुशनुमा माहौल देखने को मिला भभुआ थाना परिसर में .यहां की पुलिस ने प्रेमी जोड़े की धूमधाम से अनोखी शादी करवाई,, जहाँ नगर के लोग और पुलिस वाले बाराती बने,यह शादी समारोह भभुआ थना परिसर में धानेदार रामानन्द मंडल के आयोजित करवाई.इस अवसर पर दुल्हन की घर की तरह ही भभुआ टाउन थाना को भी सजाया गया था, जो कि देखने अदभुद नजर आ रहा था,
इस अनोखी शादी को लेकर भभुआ थनेदार रामानन्द मंडल ने बताया कि लड़की भभुआ के अखलासपुर गाँव की आरती कुमारी है तो वहीं लड़का कबार गाँव का अजय पासवान है .ये दोनों भभुआ थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं, दोनो एक दूसरे से प्रेम करते थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के घर वाले लाख समझाने के बाद भी इस शादी से इनकार कर रहे थे,पर लड़की चाहती थी की मेरी शादी धूमधाम से हो,जिसके बाद पुलिस के अगुआई में यह शादी थाना में कराई गई, जहाँ पुलिस वाले लड़की के तरफ से है,और यहाँ का सारी व्यवस्था पुलिस के द्वारा ही किया गया है,और लड़की का कन्यादान भी पुलिस ही किए हैं.,
यह शादी पुलिस और पब्लिक के बीच के संबंध को बेहतर बनाये रखने को लेकर थाना परिसार में धूमधाम से कराई गई है. पुलिस वाले लड़की के पक्ष से है,शादी के बाद लड़की का विदाई भी हम पुलिस वाले ही कर रहें हैं.,
वहीं प्रेमिका से दुल्हन आरती कुमारी ने कहा कि हमने ऐसी शादी कभी नही देखी थी,मेरी शादी पुलिस के सहयोग एंव देख रेख में भभुआ थाना में कराया जा रहा है, मुझे काफी अच्छा लग रहा है, मैं भभुआ थनाध्यक्ष एंव पुलिस की सभी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं मैं इस शादी से बहुत खुश हूं।