पप्पू यादव ने नेता प्रतिपक्ष पर किया कटाक्ष : समस्तीपुर में कहा- है हिम्मत तो पीड़ित परिवार को दिला दें न्याय, जानें पूरा मामला


समस्तीपुर : खबर है समस्तीपुर से जहां जेडीयू नेता मोहम्मद खलील आलम की निर्मम हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जाप पार्टी प्रमुख पप्पू यादव पहुंचे। वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विधानसभा अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया।
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन की औकात नहीं कि इनके परिवार को न्याय दिला सके। ऐसे विधायक को समाज से बहिष्कार कर देना चाहिए।
वहीँ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाप के भरोसे राजनीति करते आए हैं। इनके विधायक की कुछ औकात नहीं है कि वह कुछ कर सके। गया में इनके ही समाज के महिलाओं को पीटा गया लेकिन यह कुछ नहीं कर पाए ।
पप्पू यादव यहां भी नहीं रुके बिगड़ते बोल ने बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की डीएसपी और थानेदार नहीं सुनता है तो शिकायत के बाद उस पर कार्रवाई होती है लेकिन विधानसभा में विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा पिटवाया जाता है तो उस पर कार्यवाई क्यों नहीं होती है।