Bihar News : पप्पू यादव ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को लेकर की ये बात, सौंपा आग्रह पत्र

Edited By:  |
Reported By:
 Pappu Yadav met Union Minister Nitin Gadkari  Pappu Yadav met Union Minister Nitin Gadkari

PATNA : पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने दिल्ली में पटना से पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के निर्माण में रूट निर्धारित करने समेत अन्य पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के अन्य मुद्दों को लेकर एक बार फिर से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली नितिन गडकरी से मुलाकात की है.

इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा, जिसके माध्यम से आग्रह करते हुए उन्होंने लिखा कि बजट 2024-2025 में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए घोषणा किया गया है, जो बिहार की जनता खासकर कोशी-सीमांचल के लिए हर्ष की बात है.

सांसद ने कहा कि पटना से पूर्णिया (बिहार) एक्सप्रेस-वे का रूट पटना कच्ची दरगाह - बिदुपुर पुल से रोसड़ा - सिमरी बख्तियारपुर - सोनवर्षा - पत्तरघट - मुरलीगंज - बनमनखी - पूर्णिया निर्धारित किया जाए ताकि इस रूट के अनुसार एक्सप्रेस-वे बनने से क्षेत्रवासी सहित सभी लाभांवित होंगे. इसके अतिरिक्त उन्होंने बिहार के पीडब्ल्यूडी सड़क को एनएच द्वारा अधिगृहित करने का आग्रह किया और कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के दो पीडब्ल्यूडी सड़क को एनएच द्वारा अधिग्रहण कर एनएच में परिवर्तित करना जनहित में आवश्यक है.

इसके तहत एनएच 131A बेलोरी से मझैली, महेन्द्रपुर, कदवा, बारसोई होते हुए हरिशचंदपुर एनएच तक और वहीं एनएच- 107 बनमनखी से चंपानगर, श्रीनगर, जलागढ़ होते हुए अमौर तक जाने वाली PWD सड़क को एनएच में परिवर्तित किया जाए।

सांसद ने बिहार राज्य के मधेपुरा जिला अन्तर्गत उदाकिशुनगंज से बिहारीगंज, मुरलीगंज, स्टेट हाइवे सं- 91 और इसके सामानांतर राष्ट्रीय राज मार्ग सं. 57 से जोड़ने वाले खुर्दा, रामनगर होते हुए प्रतापगंज (सुपौल जिला) PWD सड़क को क्षेत्रीय जनता व व्यापार की दृष्टि से उदाकिशुनगंज, मुरलीगंज, खुर्दा, रामनगर, प्रतापगंज को राष्ट्रीय राज मार्ग में परिवर्तित किया जाए ताकि कोसी-सीमांचल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.

इसके अलावा बिहार राज्य के स्टेट हाइवे सं. 57 कटिहार (बिहार) के कुरसेला से पौड़ीया, फलका, मीरगंज, सरसी, रानीगंज, फारबिसगंज होते हुए राष्ट्रीय राज मार्ग 31 को राष्ट्रीय राज मार्ग स०-57 को जोड़ता है। इस स्टेट हाइवे से राष्ट्रीय राज मार्ग में परवर्तित करने की कृपा करें. भारत माला परियोजना के अन्तर्गत बिहार राज्य में जिला- सुपौल के स्थान परसरमा से लौकहा, तरावे, सिंहेश्वर, बेलारी, खुर्दा, पिपरा, मोहनियाँ होते हुए रा. राज मार्ग सं- 107 बनमनखी जिला पूर्णिया तक पूर्व से स्वीकृत है. उपरोक्त रा० राज मार्ग का यथाशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की कृपा करें.