पंजाब के गवर्नर ने की देवघर बाबा मंदिर में पूजा : देश की खुशहाली और देशवासियों की सुख समृद्धि के लिए बाबा से मांगा आशीर्वाद
देवघर : पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित आज देवघर पहुंचे. देवघर एयरपोर्ट पर जिला उपायुक्त विशाल सागर और एसपी राकेश रंजन ने उनका भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट पर ही राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
विधि विधान से किया पूजा अर्चना
देवघर एयरपोर्ट से पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित सीधा बाबा मंदिर पहुँचे. बाबा मंदिर में स्थानीय प्रशासन के अलावा तीर्थ पुरोहितों द्वारा उनका स्वागत किया गया. मंदिर परिसर में पंजाब के राज्यपाल को पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ संकल्प कराया गया. फिर गर्भगृह में ले जाकर विधि विधान से बाबा बैद्यनाथ की विशेष पूजा कराई गई. पूजा अर्चना के दौरान राज्यपाल ने देश की खुशहाली, देश वासियों की सुख, समृद्ध की कामना बाबा बैद्यनाथ से की. मंदिर कार्यालय में राज्यपाल को बाबा बैद्यनाथ धाम का स्मृति चिन्ह जिला के उपायुक्त और एसपी ने भेंट की. राज्यपाल के आगमन और प्रस्थान के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था का पूरा इंतज़ाम किया गया था.