पानी की तलाश में भटका हिरण कुएं में गिरा : हजारीबाग के केरेडारी में ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित निकाला

Edited By:  |
pani ki talash mai bhatka hiran kuwe mai gira pani ki talash mai bhatka hiran kuwe mai gira

हजारीबाग : बड़ी खबर हजारीबाग से है जहां केरेडारी प्रखंड के जोरदाग में एक हिरण प्यास बुझाने के किए कुएं के पास पहुंचा और अचानक कुएं में डूब गया. इसके बाद ग्रामीणों ने हिरण को कुएं से सुरक्षित निकाल लिया और वन विभाग को सूचित किया है. ग्रामीण उसे सुरक्षित रखकर वन विभाग के अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं. इस क्षेत्र में विगत कुछ वर्षों में लगातार वन्य जीव मानवीय आबादी में भटक कर आने का सिलसिला बढ़ा है. हाथियों का संतुलन भी बिगड़ गया है. हाथी तो हजारीबाग शहर के करीब पहुंच रहे हैं तो कई बार चरही के नेशनल हाइवे में उतर गए और जिले के बड़कागांव, उरीमारी इलाकों में किसानों के जानमाल और कृषि और घरों को भी हाथियों ने उजाड़ दिया है.

बता दें कि हजारीबाग और चतरा इलाकों में कोल कंपनियों द्वारा बिना वाइल्ड लाइफ मैनजमेंट प्लान पर काम किए बिना खनन और ट्रांसपोर्टेशन करने के कारण वन्य जीवों की सुरक्षा और इनके मैनजमेंट पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. इस बात से वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए इस पर काम करने की आवश्यकता बताया था. उस रिपोर्ट में एनटीपीसी और सीसीएल के द्वारा खनन कार्य किए जाने और वन्य जीव संरक्षण पर किसी प्रकार के कार्य नहीं किए जाने का जिक्र किया गया है.

राहुल कुमार की रिपोर्ट---