पानी कनेक्शन काटने के विरोध में सड़क जाम : सीसीएल द्वारा पतरातु डेम से हो रहे पानी सप्लाई पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन काटा गया

Edited By:  |
Reported By:
pani  kanection katne ke virodh mai sadak  jam pani  kanection katne ke virodh mai sadak  jam

रामगढ़ : जिले के भुरकुंडा बरका सयाल क्षेत्र सौंदा बस्ती में सीसीएल द्वारा अवैध पानी कनेक्शन को काटा गया. इस बीच सौंदा बस्ती के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पतरातु भुरकुंडा मुख्यमार्ग को जाम कर दिया और सीसीएल सीएसआर क्षेत्र के तहत अपने हक अधिकार को मांगना शुरू कर दिया.

ग्रामीणों ने कहा पतरातु बिरसा मार्केट न्यू मार्केट सहित पूरे पतरातु क्षेत्र में हजारों पानी का अवैध कनेक्शन किया गया है जो सीसीएल सीएसआर में भी नहीं आता. पहले उन जगहों पर संज्ञान लेना चाहिए.

मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल में काम कर रहे वर्करों के लिए सीसीएल प्रति महिने लगभग दो करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे ताकि सीसीएल में कार्यरत सभी मजदूरों के क्वार्टर में पीने का पानी मिल सकें लेकिन पिछले कुछ वर्षों से बिरसा मार्केट साह कॉलनी न्यू मार्केट , ब्लॉक चौक, शहिद भगत सिंह चौक, जय नगर पतरातु बस्ती में सीसीएल के मेन पाइप लाइन से हजारों अवैध कनेक्शन कर लिया गया है जिस कारण सीसीएल के मजदूरों के क्वार्टर में पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसके अलावा रामगढ़ आर्मी कैंट में भी कुछ वर्षों से पानी पहुंचना बंद हो गया जिस कारण सीसीएल द्वारा आज सौंदा बस्ती में अवैध कनेक्शन काटा गया है.


Copy