केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने RJD पर साधा निशाना : लालू आवास में टिकट बंटवारे में हंगामा पर कहा- लालू जी दरवाजा मत खोलिए, नहीं तो आपका भी...

Edited By:  |
kendriya mantri giriraj singh ne rjd per sadha nishana kendriya mantri giriraj singh ne rjd per sadha nishana

बेगूसराय: बिहार के बेगूसरायमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा है. उन्होंने राजद में रुपये लेकर टिकट बंटवारे का आरोप लगाया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू आवास में टिकट बंटवारे को लेकर हुए हंगामा पर चुटकी लेते हुए कहा है कि लालू जी दरवाजा मत खोलिए, नहीं तो आपका भी कुर्ता फाड़ देगा. राजद में टिकट खरीद-बिक्री को लेकर लैथम लठ हो रहा है. एक दूसरे का सिर फुटौव्वल हो रहा है. लालू जी से निवेदन है कि यह उनके गेट पर हो रहा है. गेट मत खोलिएगा, नहीं तो कार्यकर्ता आक्रोशित होकर आपका भी कुर्ता फाड़ देगा. उन्होंने कहा कि गांव का एक कहावत है खेत खाए गदहा और मार खाए जोलहा. आरोप लग रहा है संजय यादव और तेजस्वी यादव पर लेकिन आक्रोश आप पर फूटेगा. इसलिए गेट मत खोलिए. दिख रहा है बाहर से ऐसा सीन आ रहा है कि लालू जी अगर खोल दिए तो पता नहीं क्या होगा.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा पीएम24अक्टूबर को बेगूसराय चुनाव प्रचार पर आ रहे हैं. यह सौभाग्य की बात है कि देश के लोग ही नहीं विश्व के लोकप्रिय नेता नरेंद्र भाई मोदी बिहार में प्रथम चरण के चुनाव के पहले दिन बेगूसराय में चुनावी सभा और समस्तीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यह हमारे लिए गर्व की बात है बेगूसराय की जनता बिहार की जनता उन्हें प्यार करती है. मेरा मानना है कि जब नरेंद्र मोदी बेगूसराय की धरती से हुंकार भरेंगे तो पूरे राज्य में पूरे देश में कुछ लोगों की नींद हराम हो जाएगी. जो लोग चिल्लाते रहते हैं कि कभी दीपावली को गाली देते हैं कभी होली को गाली देते हैं कभी बुर्का उठाने पर चिल्लाते हैं. ऐसे लोगों का नींद हराम हो जाएगा.

अखिलेश यादव द्वारा दीपावली में मोमबत्ती दिया जलाने के बदले क्रिसमस की तरह मनाया जाने की बात पर कहे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव के बाबू जी मुलायम सिंह यादव राम भक्तों पर गोली चल चुके हैं. यह सनातनियों के हिंदुओं के दुश्मन हैं. इनको दीपावली पर दिक्कत होती है. लेकिन इनको क्रिसमस पर दिक्कत नहीं होता है. इनको बकरीद पर दिक्कत नहीं होता है. क्या बकरीद में मना करेंगे कि जीव की हत्या नहीं हो. वहां तो बुर्का उठाने के लिए मना करेंगे. यह लोग वोट के सौदागर हैं. इनको जरूरत पड़ेगा हमारे बेगूसराय में भी कुछ लोग वोट के लिए नमाज पढ़ रहे हैं तो अखिलेश यादव भी जाकर नमाज पढ़े. सेम पेत्रिदा द्वारा भारत में वोट को मेनू प्लेट करके जीते जाने की बात पर कहा है कि से वो भारत का दुश्मन है और राहुल गांधी का गुरु है. यह विदेश में बैठकर के भारत को गाली देने का काम करता है. राहुल गांधी से गाली दिलवाने का काम करता है. यह बाबा साहब अंबेडकर का अपमान है. यह लोकतंत्र का अपमान है. यह संविधान का अपमान है. इस पर तो मुकदमा चलना चाहिए. लालू यादव के दिल के अरमां आंसुओं में बह गए. राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा तक नहीं कि अब तो उन्हें औकात भी दिखाने की बात कांग्रेस के नेता कर रहे हैं. इसलिए महागठबंधन नाम की कोई चीज नहीं है. आने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी.