प्रखंड अंचल में योजना : प्रमाण पत्र निर्गत करने के नाम पर वयाप्त भरष्टाचार के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू

Edited By:  |
Reported By:
Panchayat Samiti members started an indefinite strike against the rampant corruption in the name of issuing certificates Panchayat Samiti members started an indefinite strike against the rampant corruption in the name of issuing certificates

बाघमारा:- बाघमारा के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत जनप्रतिनिधियों में प्रखंड अंचल अधिकारियों कर्मियों की कार्यशैली से भारी आक्रोश, नाराजगी है। बाघमारा प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड अंचल योजना, प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर लाभुकों से पैसा माँगने,रिश्वत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के सामने प्रमुख गीता देवी,उप प्रमुख रंजीत सिंह के नेतृत्व में सभी पंचायत समिति सदस्यों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उप मुखिया संघ भी आंदोलन का समर्थन करते हुए धरना में शामिल हुए है। साथ ही दर्जनों ग्रामीण भी धरना पर बैठ गए है। वही बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने धरना को समर्थन करते हुए शामिल हुए। विधायक ने पंचायत समिति सदस्यों को धन्यवाद करते हुए कहा कि हिम्मत जो उनलोगों ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ दिखाया है वह सराहनीय है। पूरी पार्टी उनके साथ है। सड़क से सदन आवाज उठाने का काम करेंगे। धरना में बैठे पंचायत जन प्रतिनिधियों ने दाखिल खारिज में अवैध वसूली, अफसर साही नहीं चलेगी। जैसे स्लोगन लिखे तख्ती लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया है।वही प्रमुख व उप प्रमुख ने कहा कि प्रखंड अंचल में अबुआ आवास,दीदी बाड़ी, आय आवासीय,जाति, पेंशन सहित सभी योजना प्रमाण पत्र में अवैध रूप से पैसा लिया जा रहा है। जनता का जब काम नहीं होता है तो उनसे सवाल करती है। करता कोई और है भरना उनलोगों को पड़ रहा है। अबुआ आवास योजना में 25 से 30 हजार रुपया लिया जा रहा है। शिकायत करने पर जांच का आश्वासन केवल मिलता है। दोषी पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा। इसके विरोध में आज से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। जब तक अधिकारी कर्मी अपने कार्यशैली पर सुधार नहीं लाते आंदोलन जारी रहेगा।वही आंदोलन को समर्थन देने पँहुचे विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि सरकार पंचायत जनप्रतिनिधियों को उनका अधिकार नहीं दे रही है। केवल अधिकारी, सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है। पार्टी इनके आंदोलन को समर्थन व हमेसा साथ देने को तैयार है।


Copy