महादलितों के बीच शिक्षा की अलख जगा रही हैं पल्लवी : सैकड़ों बच्चों को दी मुफ्त शिक्षा, पठन-पाठन के सामान भी कराती हैं मुहैया

Edited By:  |
Reported By:
PALLAVI PANDEY is awakening the flame of education among Mahadalits PALLAVI PANDEY is awakening the flame of education among Mahadalits

MUZAFFARPUR :ज्ञान का उजाला फैलाने की अगर हर सूरज के मन जिद हो तो रोशनी को समाज में फैलने से कोई रोक नहीं सकता। अगर मन में समाज के लिए कुछ कर गुजरने की ललक हो तो कोई भी बाधा इस नेक कार्य में बाधक नहीं बन सकती है। कुछ इसी तरह के दृढ़ संकल्प को लेकर मुजफ्फरपुर की एक महिला महादलितों के लिए मसीहा के रुप में साबित हो रही है।

करीब 800 बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रही हैं। इसके साथ पठन-पाठन के लिए मुफ्त कॉपी-किताब और बैग मुफ्त उपलब्ध करवा रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस संस्था के जरिए युवाओं को रोजगार देने का भी काम कर रही है। नियुक्त शिक्षक को 3000 की मासिक वेतन देने का काम कर रही है। पीएस श्रृष्टि सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन के द्वारा यह संभव हो पाया है।

बता दें कि स्लम बस्ती में शिक्षा का अलख जगाने वाली पल्लवी पाण्डेय जो कांटी थाना क्षेत्र बंगरापट्टी साइन इलाके की रहने वाली हैं, वे महादलित के लिए मसीहा बन चुकी हैं। उन्होंने स्नातक पढ़ाई कर रखी है। उनके पापा शिक्षक रह चुके हैं। इस संस्था से जुड़कर दो साल से काम करती है। पहले स्लम बस्ती में जाकर बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए प्रेरित करती है। इसके साथ उसी बस्ती के शिक्षक को नियुक्त कर पठन-पाठन का कार्य शुरू करवाया जाता है।

साथ ही समय-समय पर पठन-पाठन की सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाती है। फिलहाल इस संस्था के जरिए औराई मुसहरी और मीनापुर इलाके में कई जगह पर शिक्षण संस्थान खोला गया है। इस संस्थान में समय-समय पर बच्चे आते हैं और बेहतर शिक्षा लेकर घर चले जाते हैं।

वहीं, इस मामले पर संस्था की संचालिका पल्लवी पाण्डेय ने बताया कि पिछले दो साल से इस संस्था से जुड़कर काम कर रही हैं। बच्चों को मुफ्त और बेहतर पठन-पाठन करवाया जाता है। इसके लिए शिक्षक भी नियुक्त की जाती है। समय-समय पर बच्चों को सप्ताहिक टेस्ट भी होता रहता है।