पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता : TSPC के एरिया कमांडर नक्सली उपेंद्र भुइयां गिरफ्तार, 652 जिंदा गोली बरामद

Edited By:  |
palamu police ko mili badi safalta palamu police ko mili badi safalta

पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां पुलिस ने टीएसपीसी के एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये नक्सली के निशानदेही पर 652 गोलियां बरामद की गई है. गिरफ्तार नक्सली ने पलामू पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं.

मामले में एसपी रिष्मा रामेशन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र भुइयां मनातू थाना क्षेत्र के नागद स्थित अपने घर आने वाला है. इस सूचना के आलोक में एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह और एसडीपीओ मनोज कुमार झा के नेतृत्व में टीएसपीसी के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया. इसी सर्च अभियान में मनातू थाना क्षेत्र के सिकदा में एक व्यक्ति चादर ओढ़कर जा रहा था. पुलिस ने जब उसे रोका तो वह भागने लगा. बाद में पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान टीएसपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र भुइयां के रूप में हुई है. गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही से थ्री नॉट थ्री की गोली बरामद किया है जिसे वह जंगल में छिपा रखा था. उपेंद्र भुइयां की निशानदेही पर 652 गोलियां बरामद की गई हैं. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार उपेंद्र भुइयां के पास से 652 गोलियां बरामद की गई हैं. उपेंद्र भुइयां पर 12 मामले दर्ज हैं और वह पहली बार पकड़ा गया है. उपेंद्र को टीएसपीसी द्वारा छिपाई गई गोलियां बरामद करनी थी.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट---