पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता : पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह के 6 अपराधियों को हथियार के साथ दबोचा
पलामू :बड़ी खबर पलामू से है जहां पुलिस ने चैनपुरथाना क्षेत्र में क्रशर संचालकों से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सुजीत सिन्हा गिरोह के6अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 4 पिस्टल,3जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि चैनपुर थाना क्षेत्र में स्थित क्रशर संचालकों से रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने6अपराधियों को पकड़ा है.पकड़े गये सभी अपराधियों पर सुजीत सिन्हा के नाम पर क्रशर माइंस संचालकों से फोन पर रंगदारी मांगने का आरोप है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार पिस्टल,एक मोटरसाइकल,तीन जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. पुलिस ने बताया कि रंगदारी नहीं देने पर दहशत फैलाने के इरादे से29नवंबर को चैनपुर थाना क्षेत्र के डोकरा क्रशर पर पकड़े गए अपराधियों ने फायरिंग भी किए थे. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें धर दबोचा गया. एसपी रीषमा रमेशन ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. गिरफ्तार अपराधियों में फरहान कुरैशी,अशफाक खान,गुलशन कुमार,आशिक अहमद,दीपक कुमार,कुश यादव शामिल हैं जो सुजीत सिन्हा गिरोह के लिए काम करते थे. एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये सभी सुजीत सिन्हा गिरोह के लिए काम करते थे. फिलहाल क्रशर संचालक से रंगदारी की मांग की थी.
पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--