पलामू में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ : पुलिस ने किया बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री व कारतूस बरामद

Edited By:  |
palamu mai police aur naxaliyon ke beech muthbher palamu mai police aur naxaliyon ke beech muthbher

पलामू: पलामू जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी एवं पुलिस के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री और गोली मिला है.

मामले में पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस का नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस का नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुआ है. यह मुठभेड़ छतरपुर,मनातू एवं नावाजयपुर थाना के सीमावर्ती इलाके तरवाडीह जंगल में हुई है.

एसपी ने बताया कि सर्च अभियान के क्रम में पुलिस जैसे ही तरवाडीह जंगल पहुंची तो नक्सलियों की तरफ से फायरिंग शुरू कर दी गई. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. इसके बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई है वह 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शशिकांत का इलाका है. शशिकांत एवं नगीना इस इलाके में सक्रिय रहते हैं एवं हिंसक घटनाओं को अंजाम देते हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले सभी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने एक योजना बनाई है और कुछ इलाकों में कार्रवाई शुरू की है. नक्सलियों के गतिविधि पर पुलिस निगरानी रखे हुए है.

पलामू से नीतेश कुमार की रिपोर्ट-