पलामू में नक्सलियों ने ग्रामीणों को पीटा : मारपीट में 5 लोग घायल, सीएचसी में भर्ती, पुलिस ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
पलामू : बड़ी खबरपलामू से है जहां जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सलैया खुर्द गांव में सोमवार की देर रात टीएसपीसी उग्रवादियों ने ग्रामीणों की पिटाई कर दी है. मारपीट की घटना में पांच लोग घायल बताये जा रहे हैं. घटना के बाद सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की रात टीएसपीसी का हथियार बंद एक दस्ता ने गांव में पहुंचा और एक घर का दरवाजा खुलवाकर घर में मौजूद सदस्यों को पीटने लगा. इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी हो गये हैं. घटना को अंजाम देने के बाद टीएसपीसी के नक्सली वहां से फरार हो गये. आनन-फानन में ग्रामीणों ने जख्मी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया . जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस घटना में सलैया का रहने वाला जितेंद्र सिंह नामक युवक शामिल था. जितेंद्र हाल में ही टीएसपीसी के दस्ते में शामिल हुआ है. जख्मी लोगों का जितेंद्र के साथ पुराना विवाद रहा है.
नक्सलियों द्वारा मारपीट किये जाने के संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि आपसी रंजिश में टीएसपीसी के नक्सलियों ने ग्रामीणों की पिटाई की है. जितेंद्र सिंह कुछ दिन पहले तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के दस्ते में शामिल हुआ है. जितेंद्र का ग्रामीणों के साथ विवाद है. इसी विवाद में उसने पिटाई की है. एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. पूरे मामले में ग्रामीणों के बयान के आधार पर टीएसपीसी के नक्सलियों के खिलाफ नौडीहा बाजार थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.