पलामू में लगातार बढ़ रही मानसिक रोगियों की संख्या : प्रतिमाह 180 से 200 नए लोग हो रहे डिप्रेशन के शिकार

Edited By:  |
palamu mai lagataar barh rahi maansik rogiyon ki sankhyaa palamu mai lagataar barh rahi maansik rogiyon ki sankhyaa

पलामू : जिले में मानसिक रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जो आंकड़े सामने आये हैं वह काफी चौकाने वाले हैं. प्रति माह 180 से 200 नए मानिसिक रोगी के शिकार हो रहे हैं. प्रतिदिन के आंकड़ों की बात करें तो 6 से 7 नए मरीज आते हैं. वहीं 65 से 70 पुराने मरीज अपना इलाज करवाने MMCH अस्पताल आते हैं. इसमें ज्यादातर मरीज डिप्रेशन के शिकार हैं.

MMCHमें कार्यरत मनोचिकित्सक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि मानसिक रोगी दो प्रकार के होते हैं. पहला सायकोटिक और दूसरा निरोटिक. सायकोटिक लक्षण वाले मरीज मारपीट,चिड़चिड़ापन,हल्ला हंगामा करते नजर आएंगे. जबकि निरोटिक लक्षण वाले मरीज तनाव में तो रहेंगे पर उनको पहचानना मुश्किल है.वह अपने आप में खोए हुए नजर आएंगे और आपको पता नहीं चलेगा. उन्होंने बताया कि उनके पास ज़्यादातर सायकोटिक लक्षण वाले मरीज आते हैं. डॉ. सुशील कुमार के अनुसार गर्मी के दिनों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ जाती है जबकि ठंड के मौसम में स्थिर रहती है. डॉक्टरों का कहना है मानसिक रोगी बढ़ने का मुख्य कारण इंसान के दिनचर्या में गड़बड़ी होना . वहीं दूसरा कारण मोबाइल का ज़्यादा उपयोग करना जो मानव जीनव के सभी वर्ग के लोगों के लिए काफी खतरनाक है.चाहे वो बच्चे हों,बूढ़े होंया युवा वर्ग के लोग हों. वहीं तीसरे नशीले पदार्थ का सेवन करना माना जा रहा है और आवश्यकता से अधिक किसी वस्तु की चाहत रखना मानसिक रोगी बढ़ने के मूल कारण हैं.